SuryaKumar Yadav को रिकी पोंटिंग का सीधा मंत्र
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव को खराब फॉर्म से बाहर निकलने का आसान फॉर्मूला बताया है। पिछले साल टी20 में सूर्या का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है, ऐसे में उनकी फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बनी हुई है।


पिछले करीब 18 महीनों से सूर्यकुमार यादव के खराब प्रदर्शन ने सभी को हैरान कर रखा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान को खास सलाह दी है। पोंटिंग का कहना है कि सूर्या को आउट होने के बारे में सोचने की बजाय सिर्फ रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए।
कुछ समय पहले तक टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप पर रहने वाले सूर्यकुमार यादव का साल 2025 में प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा है। उन्होंने 21 मैचों की 19 पारियों में सिर्फ 218 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 13.62 और स्ट्राइक रेट 123.16 का रहा है। अगले महीने शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह मौजूदा चैंपियन भारत के लिए चिंता की बड़ी वजह है।
1. Who Is Gunalan Kamalini? 17 साल की उम्र में Team India डेब्यूRead more –

‘SuryaKumar Yadav कुछ हद तक ट्रैविस हेड जैसे हैं’
आईसीसी रिव्यू से बातचीत में पोंटिंग ने कहा,
“सूर्यकुमार की हालिया फॉर्म मेरे लिए भी बहुत बड़ा सरप्राइज है। वह लंबे समय तक टी20 क्रिकेट में भारत के लिए लगातार शानदार योगदान देते रहे हैं, लेकिन हाल के समय में वह अपनी लय नहीं पकड़ पा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “वह एक दिलचस्प खिलाड़ी हैं। जब वह छह, आठ या 10 गेंद खेल लेते हैं, तब अपना बेस्ट देने लगते हैं। वह अपने शॉट्स खेलने से नहीं डरते और खुद पर पूरा भरोसा रखते हैं।”
पोंटिंग ने सूर्या की तुलना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड से करते हुए कहा, “वह कुछ हद तक ट्रैविस हेड जैसे हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि उन्हें आउट होने का डर ही नहीं है।”
Explore more –Andre Russell Profile: T20 के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर, जानिए करियर, रिकॉर्ड और IPL सफर
‘SuryaKumar Yadav तुम किसी से कम नहीं हो’
रिकी पोंटिंग ने साफ तौर पर कहा कि वह सूर्यकुमार को यही सलाह देंगे कि वह सिर्फ रन बनाने पर फोकस करें।
उन्होंने कहा, “मैं उनसे यही कहूंगा—रन बनाने पर ध्यान दो, आउट होने के बारे में मत सोचो। खुद पर भरोसा रखो और खुद का समर्थन करो। टी20 फॉर्मेट में तुम दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से कम नहीं हो। जाओ और एक बार फिर सबको यह साबित कर दो।
गिल के बाहर होने पर भी पोंटिंग हैरान

पोंटिंग ने शुभमन गिल को वर्ल्ड कप टीम में जगह न मिलने पर भी हैरानी जताई। गिल हाल ही में भारत के उपकप्तान थे और वर्ल्ड कप की तैयारी के दौरान हुई आखिरी सीरीज तक टीम का हिस्सा थे।
उन्होंने कहा, “मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा था। मुझे पता है कि सीमित ओवरों में गिल का हालिया प्रदर्शन खास नहीं रहा, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने जैसी बल्लेबाजी की थी, वैसी मैंने आज तक किसी को करते नहीं देखा।”
पोंटिंग ने इसे भारतीय क्रिकेट की गहराई का उदाहरण बताते हुए कहा कि अगर शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को भी टीम में जगह नहीं मिलती, तो यह दिखाता है कि भारत के पास कितने बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं।
Read more –New Kia Seltos 2026 भारत में लॉन्च: कीमत ₹10.99 लाख से शुरू, फीचर्स और इंजन ने मचाया धमाल
लगातार खराब फॉर्म में सूर्या
सूर्यकुमार यादव 2025 में लगातार खराब फॉर्म से जूझते नजर आए हैं। 21 मैचों में उन्होंने सिर्फ 218 रन बनाए हैं, वह भी 123.16 के स्ट्राइक रेट से। टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ी चिंता है।
पोंटिंग का मानना है कि अगर सूर्या आउट होने की चिंता छोड़कर अपने खेल पर भरोसा करें, तो वह एक बार फिर पुराने अंदाज में लौट सकते हैं।
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आगाज सात फरवरी से होगा। अब सभी की नजरें इस पर हैं कि क्या सूर्यकुमार यादव पोंटिंग की सलाह को मैदान पर उतार पाते हैं या नहीं।

















