भारत में iPhone 17 अब Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह फोन Lavender, Mist Blue, Sage Green, White और Black कलर ऑप्शन में मिल रहा है। Flipkart की Republic Day Sale 2026 की शुरुआत 17 जनवरी से होने जा रही है, जिसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, TWS और टैबलेट्स पर भारी छूट दी जाएगी। हालांकि सेल शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन Flipkart ने इसके Early Bird Deals पहले ही लाइव कर दिए हैं। इसी के तहत कंपनी ने नए iPhone 17 पर बड़े डिस्काउंट का ऐलान किया है।
iPhone 17 दमदार परफॉर्मेंस और कैमरा
iPhone 17 में Apple का नया A19 चिपसेट दिया गया है, जिसमें 16-core Neural Engine मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह iPhone 16 की तुलना में 40% बेहतर CPU परफॉर्मेंस देता है।
Also Read –Realme 16 Pro सीरीज़ में 200MP कैमरा होगा।

कैमरा की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें
- 48MP प्राइमरी कैमरा (f/1.6)
- 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (f/2.2)
वहीं फ्रंट में 18MP Centre Stage सेल्फी कैमरा मिलता है, जो Pro मॉडल्स जैसा ही है।

iPhone 17 की खास स्पेसिफिकेशंस एक नजर में
- 6.3-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन
- 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस
- IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस
- A19 चिप, 16-core Neural Engine
- 48MP + 48MP डुअल रियर कैमरा
- 18MP Centre Stage फ्रंट कैमरा
अगर आप नया iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो Flipkart की Republic Day Sale 2026 आपके लिए शानदार मौका साबित हो सकती है।
Explore more –OPPO Reno15 Series भारत में लॉन्च के लिए तैयार! नया Pro Mini, दमदार डिजाइन और इंडस्ट्री-फर्स्ट टेक्नोलॉजी से मचाएगा धूम
Introducing iPhone 17: incredible all-day battery life, 3x better scratch resistance, and our best front camera yet. pic.twitter.com/yGab2zaHzA
— Greg Joswiak (@gregjoz) September 9, 2025
Flipkart Republic Day Sale 2026 में iPhone 17 पर बंपर छूट
Flipkart Republic Day Sale 2026 के Early Deals अब लाइव हैं। कंपनी के मुताबिक, ग्राहक iPhone 17 को ₹74,990 में खरीद सकते हैं। इस कीमत में डायरेक्ट प्राइस कट, एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर्स शामिल हैं। यह फोन Flipkart पर Lavender, Mist Blue, Sage Green, White और Black कलर में उपलब्ध है।
यह कीमत iPhone 17 के 256GB बेस वेरिएंट की लॉन्च प्राइस ₹82,900 से काफी कम है। बता दें कि iPhone 17 को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में सितंबर 2025 में लॉन्च किया गया था।

Flipkart Republic Day Sale 2026: बैंक ऑफर्स और Early Access
Flipkart Republic Day Sale 2026 की शुरुआत 17 जनवरी से होगी। Flipkart Plus और Black सब्सक्राइबर्स को सेल का 24 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा।
इसके अलावा,
- HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट
- आसान EMI ऑप्शन
- अन्य बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 15% तक की छूट
Amazon Republic Day Sale 2026 में भी बंपर डील्स
Amazon Republic Day Sale 2026 में भी जबरदस्त ऑफर्स मिल रहे हैं। सेल पेज के मुताबिक:
- TCL 55-इंच 4K QLED स्मार्ट टीवी ₹29,770 में
- Samsung 653 लीटर फ्रिज ₹77,990 में (पुरानी कीमत ₹1,13,300)
- iPhone 15 ₹29,770 में
- OnePlus 15R ₹44,999 में
- Samsung Galaxy S25 ₹77,999 में
इनके अलावा कई अन्य प्रोडक्ट्स पर भी भारी छूट दी जा रही है।
Read More –“Redmi Note 15 5G और Pad 2 Pro 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स”
iPhone 16 से कितना बेहतर है नया iPhone 17?
iPhone 17 में 6.3-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें नया Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह iPhone 16 के 6.1-इंच डिस्प्ले और 60Hz रिफ्रेश रेट के मुकाबले बड़ा अपग्रेड है।
फोन को IP68 रेटिंग मिली है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है।
















