IPhone 17 Pro पर भारी छूट! Republic Day Sale में कीमत ₹1 लाख
  • Home
  • Tech News
  • Amazon Sale में Apple iPhone 17 Pro पर बंपर ऑफर! Prime यूज़र्स को एक्सक्लूसिव डील, कीमत सीधे ₹85,700 तक गिरी
iPhone 17 Pro Amazon Sale ऑफर, Prime मेंबर्स को एक्सक्लूसिव डिस्काउंट

Amazon Sale में Apple iPhone 17 Pro पर बंपर ऑफर! Prime यूज़र्स को एक्सक्लूसिव डील, कीमत सीधे ₹85,700 तक गिरी

भारत में Apple iPhone 17 Pro (256GB स्टोरेज) की ऑफिशियल कीमत ₹1,34,900 है। लेकिन Amazon Great Republic Day Sale के दौरान ग्राहकों के पास इस फ्लैगशिप iPhone को काफी कम कीमत में खरीदने का शानदार मौका है। अलग-अलग ऑफर्स को मिलाकर इसकी कीमत में भारी कटौती की जा सकती है।

Amazon Prime मेंबर्स को इस डील का सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है। Prime यूज़र्स के लिए iPhone 17 Pro पर ₹6,500 का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह कूपन लगाने के बाद फोन की कीमत घटकर ₹1,28,400 रह जाती है।

इसके अलावा Amazon एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जिससे कीमत और कम हो सकती है। अगर आप अपना पुराना iPhone 15 Pro (1TB स्टोरेज) अच्छी कंडीशन में एक्सचेंज करते हैं, तो आपको ₹39,200 तक का एक्सचेंज वैल्यू मिल सकता है। इस एक्सचेंज के बाद iPhone 17 Pro की इफेक्टिव कीमत घटकर ₹89,200 हो जाती है।

Also ReadiPhone 17 हुआ सस्ता! Flipkart Republic Day Sale 2026 में शानदार ऑफर

यहीं पर डील खत्म नहीं होती। SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को ₹3,500 का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। Prime डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट को मिलाकर Amazon Republic Day Sale में iPhone 17 Pro की फाइनल कीमत सिर्फ ₹85,700 रह जाती है।

इसके अलावा, अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको ₹44,000 तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है। इतना ही नहीं, SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ₹1,750 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

अगर आप नया iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो Amazon की यह डील फिलहाल सबसे किफायती विकल्पों में से एक मानी जा रही है।

iPhone 17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

  • 6.3-इंच Super Retina XDR OLED
  • रेजोल्यूशन: 2622 × 1206 पिक्सल, 460 ppi
  • ProMotion टेक्नोलॉजी, 120Hz तक रिफ्रेश रेट
  • Always-On डिस्प्ले
  • Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन (फ्रंट और बैक)
  • HDR10+, Dolby Vision, True Tone सपोर्ट

प्रोसेसर

Apple A19 Pro चिप

6-कोर CPU और 6-कोर GPU

16-कोर Neural Engine

12GB RAM

Wi-Fi 7, Bluetooth 6 और Thread सपोर्ट

कैमरा

ट्रिपल कैमरा: 48MP Main + 48MP Ultra-Wide + 48MP Telephoto

8x ऑप्टिकल ज़ूम, 40x डिजिटल ज़ूम

18MP फ्रंट कैमरा

4K HDR वीडियो, Dolby Vision और ProRes सपोर्ट

बिल्ड और बैटरी

7000-सीरीज़ एल्यूमिनियम यूनिबॉडी

बेहतर थर्मल डिजाइन

बैटरी: लगभग 3998mAh (Nano SIM) / 4252mAh (eSIM)

27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक

25W+ फास्ट चार्जिंग

सॉफ्टवेयर

iOS 26, नए Apple Intelligence फीचर्स के साथ

Explore More –OPPO Reno15 Series भारत में लॉन्च के लिए तैयार! नया Pro Mini, दमदार डिजाइन और इंडस्ट्री-फर्स्ट टेक्नोलॉजी से मचाएगा धूम

iPhone 17 Pro डिजाइन और परफॉर्मेंस में क्या है खास?

iPhone 17 Pro Max हर मायने में अपने पिछले मॉडल से अलग नजर आता है। नए मटीरियल, पतले बेज़ल और फ्रेश कलर ऑप्शन्स इसे ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें एल्यूमिनियम यूनिबॉडी और बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए इनोवेटिव वेपर चैंबर दिया गया है।

फोन की मजबूती पर भी खास ध्यान दिया गया है। इंडस्ट्री-लीडिंग Ceramic Shield 2 अब पहली बार फ्रंट के साथ-साथ बैक पैनल को भी प्रोटेक्ट करता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें नया A19 Pro चिप दिया गया है, जो iOS 26 के साथ मिलकर स्मूद और पावरफुल एक्सपीरियंस देता है। Super Retina XDR OLED डिस्प्ले इसकी विज़ुअल क्वालिटी को और शानदार बनाता है।

Read This –“Redmi Note 15 5G और Pad 2 Pro 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स”

Amazon Sale में iPhone 17 Pro पर भी बंपर डील

Amazon Republic Day Sale में iPhone 17 Pro पर भी शानदार ऑफर मिल रहा है। भारत में 256GB स्टोरेज वाले iPhone 17 Pro की ऑफिशियल कीमत ₹1,34,900 है।

  • Amazon Prime मेंबर्स को ₹6,500 का इंस्टेंट डिस्काउंट
  • कूपन लगाने के बाद कीमत: ₹1,28,400
  • पुराने iPhone 15 Pro (1TB, अच्छी कंडीशन) के एक्सचेंज पर ₹39,200 तक की छूट
  • एक्सचेंज के बाद कीमत: ₹89,200
  • SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर ₹3,500 का अतिरिक्त डिस्काउंट

इन सभी ऑफर्स के बाद iPhone 17 Pro की फाइनल कीमत सिर्फ ₹85,700 रह जाती है। अगर आप लंबे समय से iPhone 17 Pro या iPhone 17 Pro Max खरीदने का सोच रहे थे, तो Amazon Republic Day Sale आपके लिए एक शानदार मौका साबित हो सकता है।

Releated Posts

iPhone 18 Pro Leak: नया डिजाइन, छोटा कटआउट और A20 Pro चिप के साथ Apple का सबसे बड़ा बदलाव!

एक नए लीक वीडियो ने iPhone फैंस के बीच हलचल मचा दी है। इस वीडियो में दावा किया…

ByByRaghavi Sharma Jan 18, 2026

iQOO Z11 Turbo की दमदार डिस्प्ले: 5000 निट्स ब्राइटनेस, 144Hz रिफ्रेश रेट और आंखों की पूरी सुरक्षा

iQOO स्मार्टफोन ब्रांड ने गुरुवार को चीन में अपनी Z सीरीज़ का नया स्मार्टफोन iQOO Z11 Turbo लॉन्च…

ByByRaghavi Sharma Jan 16, 2026

iPhone 17 हुआ सस्ता! Flipkart Republic Day Sale 2026 में शानदार ऑफर

भारत में iPhone 17 अब Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह फोन Lavender, Mist Blue, Sage…

ByByRaghavi Sharma Jan 14, 2026

“Redmi Note 15 5G और Pad 2 Pro 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स”

Redmi ने नए साल की शुरुआत भारत में दो दमदार डिवाइसेज़ के साथ की है। कंपनी ने Redmi…

Leave a Reply