Vijay Hazare Trophy: अर्जुन तेंदुलकर फिर विकेटलेस, मुंबई के
  • Home
  • Sport
  • Vijay Hazare Trophy:अर्जुन तेंदुलकर फिर विकेटलेस, मुंबई के खिलाफ लुटाए 78 रन, बल्ले से भी नहीं चला जादू |
Arjun Tendulkar wicketless in Vijay Hazare Trophy vs Mumbai

Vijay Hazare Trophy:अर्जुन तेंदुलकर फिर विकेटलेस, मुंबई के खिलाफ लुटाए 78 रन, बल्ले से भी नहीं चला जादू |

अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों Vijay Hazare Trophy में गोवा की ओर से खेल रहे हैं|

Vijay Hazare Trophy में अर्जुन तेंदुलकर का इंतजार विकेट के लिए लंबा होता जा रहा है। गोवा की ओर से खेलते हुए उन्होंने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में गेंद से निराश किया। मुंबई ने इस मैच को 87 रन से जीतकर गोवा को एक और हार का सामना कराया। हालांकि बल्लेबाजी में अर्जुन तेंदुलकरको ओपनिंग का मौका मिला, जहां उन्होंने पांच चौके लगाकर तेज शुरुआत की, लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके।

मुंबई की ओर से सरफराज खान ने गोवा के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। 27 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 75 गेंदों पर 157 रन की तूफानी पारी खेली। सरफराज की इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने 8 विकेट पर 444 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

445 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की टीम ने ओपनिंग में अर्जुन तेंदुलकरr को भेजा। शुरुआत विस्फोटक रही, लेकिन वह कश्यप बाकले के साथ बड़ी साझेदारी नहीं कर सके। अर्जुन ने 27 गेंदों पर 24 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे। गोवा की पूरी टीम 9 विकेट पर 357 रन ही बना सकी। इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी अर्जुन तेंदुलकर के लिए अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। पहले राउंड में वह टीम का हिस्सा भी नहीं थे।

Read more –1. Who Is Gunalan Kamalini? 17 साल की उम्र में Team India डेब्यू

अर्जुन तेंदुलकर का Vijay Hazare Trophy में प्रदर्शन

इससे पहले दूसरे राउंड में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर सिर्फ 1 रन ही बना पाए थे। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा और उन्होंने 6 ओवर में 58 रन लुटा दिए थे। वहीं सिक्किम के खिलाफ अर्जुन ने बल्लेबाजी में 26 गेंदों पर 19 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में 9 ओवर में 49 रन दिए, लेकिन वहां भी विकेट नहीं मिला।

IPL 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे अर्जुन तेंदुलकर

अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेलते नजर आएंगे। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। एलएसजी ने उन्हें ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल किया है। इस ट्रेड में शार्दुल ठाकुर मुंबई इंडियंस गए, जबकि अर्जुन एलएसजी में पहुंचे।

ओपनिंग में बनाए 24 रन

हालांकि अर्जुन तेंदुलकर एक तेज गेंदबाज हैं, लेकिन गोवा की टीम उन्हें ओपनिंग का मौका दे रही है। मुंबई के खिलाफ उन्होंने 27 गेंदों में 24 रन की छोटी लेकिन आक्रामक पारी खेली। मुंबई ने 50 ओवर में 444 रन का बड़ा स्कोर बनाया था, ऐसे में अर्जुन का जल्दी आउट होना गोवा के लिए झटका साबित हुआ।

लिस्ट ए करियर और आगे की राह

अर्जुन तेंदुलकर अब तक लिस्ट ए क्रिकेट में 20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 122 रन बनाए हैं। इस सीजन विजय Vijay Hazare Trophy भले ही उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा हो, लेकिन अब नजरें बाकी बचे मुकाबलों पर टिकी हैं। देखना होगा कि अर्जुन आने वाले मैचों में अपनी फॉर्म में वापसी कर पाते हैं या नहीं।

Explore more –OPPO Reno15 Series भारत में लॉन्च के लिए तैयार! नया Pro Mini, दमदार डिजाइन और इंडस्ट्री-फर्स्ट टेक्नोलॉजी से मचाएगा धूम

Read this –Who Is Aviva Baig? प्रियंका गांधी के बेटे की मंगेतर की कहानी

Releated Posts

अभिषेक शर्मा का तूफान,35 गेंदों में 84 रन! भारत ने पहले T20 में न्यूज़ीलैंड के सामने खड़ा किया 238 रन का पहाड़

नागपुर:अभिषेक शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए महज़ 35 गेंदों में शानदार 84 रन…

ByByjaiverma2626@gmail.com Jan 21, 2026

SuryaKumar Yadav टी20 वर्ल्ड कप से पहले खराब फॉर्म ने बढ़ाई टेंशन, रिकी पोंटिंग को देनी पड़ी खास सलाह

SuryaKumar Yadav को रिकी पोंटिंग का सीधा मंत्र ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव को…

Andre Russell Profile: T20 के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर, जानिए करियर, रिकॉर्ड और IPL सफर

Andre Russell Player Profile जमैका से आने वाले Andre Russell दुनिया के बेहतरीन सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर्स में गिने जाते…

1. Who Is Gunalan Kamalini? 17 साल की उम्र में Team India डेब्यू

Gunalan Kamalini: भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली गई 5 मैचों की T20 सीरीज के…

ByByjaiverma2626@gmail.com Dec 31, 2025

Leave a Reply